Bank [बेंक] kyu Jaruri hain hamari life me iske bareme janiye pura mahiti.
बेंक एक ऐसा माध्यम हे की आपकी और सामने वाले की दोनों का फायदा और सर्विसेस की जरुरत के हिसाब से होता हैं. धनराशि जमा करने तथा ऋण देने का काम करती है|
पहेले के समय में हम सभी केश या बार्टर [Barter ] मतलब के कुछ दो और कुछ लो.
अगर अप खेडूत हैं और आपको कुछ सामान लेना या कोई धार्मिक के लिए आपको जरुरत हैं तो आपको कुछ धान्य देना होगा और वो आपको सेवा देंगे.
तब सभी लोको विश्वास से चलते थे | और आज अप सब जानते हो की विश्वास करें तो किस पे करें ?
उसके बाद को-ऑप बेंक आया जिससे आपको ट्रस्ट का माध्यम हो गया| बाद में इसमें भी विश्वासधात होने लगा . उसके बाद बेंक आया जिसमे govt और इसकी एजेंसी जो हर एक काम पे निगरानी रखते हैं और ग्राहक को भरोसा दिलाने का कम करते हैं.
बेंक जो हैं इसमें RBI रिज़र्व बेंक ऑफ़ इंडिया की निगरानी में होता हैं और आपका जो पैसा हैं वो पूरी तरह से सेफ रहते हैं. और अप भी आसानी से भरोसा कर शकते हो.
बेंक में | केश में |
आपका पैसा safe हैं | रोकड़ में चुराने का भय रहेते हैं. |
आपको इंटरेस्ट मिलता हैं | इंटरेस्ट नहीं मिलता |
कही भी पैसे निकाल सकते हो | कही भी पैसे निकाल नहीं शकते |
हर एक लेन देन को ट्रैक कर शकते हो | ट्रेक करने में दिक्कत अति हैं. |
बहुत सारी सर्विसेस हैं जो आप को देते हैं जैसे कही भी और कोई भी नजदीक की ब्रांच और एटीएम मसिन से या ऑनलाइन भेज शकते हो आसानी से | भले आप कही पे भी हो .
आजकल सब डिजिटल हो गया हैं और आपको फ्रॉड से गभराके आपको अकाउंट बंध करने की जरुरत नहीं हैं बल्कि आपको थोडा सावधानी रखनी है | जिससे आप ऐसे फ्रॉड या दुसरे गलत कामसे रुका जा शकता हैं. आज कल तो RBI और Govt खुद विज्ञापन करके कहते हे की आपको अपना बेंक या कार्ड की कोई भी details किसी को भी मत शेर करो . अगर अप ऐसा करते हो तो ही आप फ्रॉड का शिकार बनते हो.
और दूसरी बात बेंक वाला कोई भी स्टाफ या मेनेजर आपको कोल करके नहीं बोलते हैं की आपका कार्ड ब्लोक या एकाउंट बंध हो जायेगा तो OTP दो . इसके लिए आपको अपनी ब्रांच जहापे अपने अकाउंट ओपन किया हुवा हैं वहा पे जाना पड़ता हैं. ये सब कम फोन पे कभी नहीं होता.
आजकल सब जगह पे आपको बेंक की जरुरत होती हैं जैसे:
- सबसिडी लेने में
- govt का कोई भी पेमेंट
- आपको कोई बिल भरना हैं तो
- किसी का पेमेंट करना हो
- पेमेंट लेना हो
- व्यापार बढ़ाने के लिए
- आपका पगार लेने के लिए
- सभी स्कीम को लाभा लेने के लिए …..
ऐसे बहुत सरे हैं जहा पे आपको बेंक की जरुरत होगी.
बेंक का खाता खोलने के लिए आपको ब्रांच में भी जाने की जरुरत नहीं क्योंकि बहुत साडी बेंक में वो भी ऑनलाइन कर दिया हैं और अप घर बेठे आसानी से कर शकते हैं और वो भी सिर्फ 5 मिनिट मैं.
और आपको भविष्य में पैसे की जरुरत होगी तो बेंक आपको दे शकते हैं. जो आने वाले समय में सबकी मदद कर शकता हैं.
अगर आपको कोई सवाल हैं तो अप कोमेंट करके पुच शकते हो.
-
बेंक कितने प्रकार की हैं?
Main दो प्रकार की हैं. 1.सरकारी बेंक और 2. प्राइवेट बेंक.
-
बेंक में एकाउंट खोलने के लिए क्या क्या दोक्युन्मेंट की जरुरत होती हैं?
अभी तो ज्यादातर बेंक ऑनलाइन हो गया हैं तो आपको
पान कार्ड
आधार कार्ड
ये दो डोक्युमेंट काफी हैं. -
जन धन खाते में भी लेनदेन कर शकते हैं ?
हा , परंतु इसमें कुछ लेनदेन करने की कुछ लिमिटेशन हैं.
-
एकाउंट खोलने के कोई चार्ज होते हैं ?
ना , बेंक एकाउंट ओपन करने का कोई चार्ज नहीं होता परन्तु आपको दूसरी सर्विसेस चाहिए तो इसके लिए मामूली चार्ज लिया जाता हैं जैसे SMS , एटीएम कार्ड जैसे सुविधाए.
- Best Loan Apps List 2023Check Loan and Apply your Pre-Approved Loan 💸 Loan Free Loan From Multiple Lender 💸आपके कस्टमर के …
- Get Instant Personal Loan : MoneyWideMoneyWide is a 100% digital lending platform owned and operated by MyLoanCare Ventures Private Limited, a registered …
- IIFL Instant Loan On WhatsappApply for personal loan and Business online with minimum documentation from IIFL Finance. Check your eligibility & …
- StashFin Credit Line and LoanEligibility criteria for StashFin Personal loansIf you want to apply for a loan from this company, you …
- Get Instant Loan Using NaviNavi Finserv (Navi) offers personal loans starting at 9.99% p.a. onwards for tenures of up to 7 …