FastTag India

Fast Tag : Fast Transportation Toll Tax Auto System.

फास्टटैग पूरे भारत देश में अनिवार्य हो चुका है लेकिन क्या इसके लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है?

सहूलियत के हिसाब से भी देखें तो फास्टटैग एक तरह से बहुत अच्छी प्रणाली है लेकिन इंप्लीमेंट करने में दिक्कत आ रही है जिससे लगता है कि अभी भी हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है, हालांकि काफी हद तक इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार ने तैयार करवा लिया है।


Fastteg क्या मकसद है, इससे क्या फायदा होगा, क्या टोल पर लगने वाली लंबी लाइनें खत्म हो जाएंगी?

इसका मकसद तो यही है कि टोल पर लगने वाले जाम traffic खत्म हो जाएं। इंडिया में भले ही यह अभी आया है लेकिन Western Countries में काफी पहले से चल रहा है। प्रैक्टिकली देखें तो अगर यह सिस्टम सही तरह से लागू हो जाए तो टोल पर लगने वाली लाइनें खत्म हो सकती हैं।

अभी किसी भी टोल को पार करने में कम से कम 10 से 15 मिनट का वक्त तो लगता ही है जिससे आपकी गाड़ी का पेट्रोल भी बर्बाद होता है और Pollution भी बढ़ता है।

फ़ास्ट टेग रेडिएसन से कम करता हैं. जैसे अपने एटीएम कार्ड को रीड करता है वैसे ही अपने गाड़ी में लगाया फ़ास्ट टेग स्टीकर से रेडिएसन को पढ़ पाता हैं और टोल टेक्स डेबिट हो जाता हैं.


फास्टटैग कहां से लगवाएं, कैसे बनवाएं, क्या डॉक्युमेंट्स लगते हैं और जहां से खरीदेंगे वहीं से रिचार्ज करवाना होगा?

इसके लिए बहुत bank से विकल्प दिए गए हैं। आप किसी भी कार डीलर के पास जा सकते हैं, किसी बैंक से बनवा सकते हैं, टोल प्लाजा से बनवा सकते हैं और ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं।

Document: लिए आपको कार की आरसी पान कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होता है। जहां तक रीचार्ज की बात है तो वो भी आपके बैंक से लिंक हो जाता है और आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

कितना बैलेंस रखना जरूरी है?

जब भी आप नया फास्टटैग लेते हैं तो 200 रुपये का बैलेंस मिलता है |इसमें से 100 रूपये जैसा one टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज लगता हैं. हालांकि कितना बैलेंस रखना है ये वैसे तो आप पर ही निर्भर करता है लेकिन हमारी राय यही है कि आप इसमें ठीकठाक बैलेंस रखें क्योंकि अगर टोल पर पहुंचकर आपके पैसे कम पड़ गए तो आपको दिक्कत हो सकती है।


परिवहन मंत्रालय के आदेश के टू-वीलर्स के लिए फास्टटैग जरूरी नहीं है, तो क्या उनके लिए अलग लेन होगी?

अभी भी टू-वीलर्स के लिए टोल प्लाजा पर अलग लेन ही होती है और आगे भी इसी सिस्टम को लागू रखा जाएगा ताकि टू-वीलर्स कार वाली लेन में ना आएं और दोनों ही वाहन चलाने वालों को दिक्कत न आए।
हाइवे पर बने टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोग पहले अपना आधार कार्ड दिखाकर निकल जाते थे, अब उनके लिए क्या सिस्टम बनेगा?

नए नियमों के मुताबिक ऐसी कोई छूट तो नहीं दी गई है। लेकिन यह उस टोल प्लाजा के मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा कि वो आसपास रहने वालों के लिए कोई किफायती पास सिस्टम बना दे।


वीआईपी समेत कुछ दूसरे वाहनों को छूट मिलती है उनके लिए क्या सिस्टम रहेगा?

फास्टटैग तो हर गाड़ी पर लगाना जरूरी है लेकिन हर टोल सिस्टम पर ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि वो उन लोगों को बिना चार्ज लिए निकाल सकता है जिनको सरकार की ओर से छूट मिली हुई है।

ऐसे भी लोग हैं जो कह रहे हैं कि हम तो कभी शहर के बाहर जाते नहीं तो क्या उन्हें फास्टटैग लगवाने से छूट मिल सकती है?

जिस तरह से गाड़ी का Registration , Insurence, HSRP, PUC लगाने के नियम बने हैं वैसे ही फास्टटैग भी सभी को लगवाना जरूरी है। ये एक छोटा सा इंवेस्टमेंट है और आप कभी न कभी तो हाइवे पर जाएंगे ही और टोल प्लाजा से भी Niklna तो यह काम ही आएगा।

HSRP जरूरी हुई फिर कलर Stickers का आदेश आया फास्टटैग भी जरूरी हो चुका है। इन सब से ऐसा तो नहीं लगता कि गाड़ी रखने वाले पर कुछ ज्यादा ही नियम लागू हो रहे हैं, उसकी परेशानी बढ़ती ही जा रही है?

यह बात सही है कि पिछले कुछ सालों में कई नए नियम एक के बाद एक आए। अगर कुछ ऐसा किया जाता कि एक ही बार में सारे सिस्टम एक ही Single point से जोड़ दिए जाते तो लोगों को आसानी होती लेकिन यह बात सही है कि लगातार नए नियमों को लागू करने में कार चलाने वाले का काफी वक्त और एनर्जी बर्बाद हो रही है।

BankCustomer Care Nomber
Axis Bank18004198585
ICICI Bank18002100104
IDFC Bank18002669970
State Bank of India1800110018
HDFC Bank18001201243
Karur Vysya Bank18001021916
Equitas Small Fin. Bank18001031222
PayTM Payments Bank Ltd.18001026480
Kotak Mahindra Bank18004196606
Syndicate Bank18004250585
Federal Bank South18002669520
Indian Bank18004251809
Punjab National Bank8067295310
Punjab & Mah. Co.Op.Bank1800223993
Saraswat Bank18002669545
Fino Payments Bank18602663466
City Union Bank18002587200
Bank of Baroda18001034568
Indusind Bank18605005004
Yes Bank18001200
Union Bank1800222244
Nagpur Nagrik Sah.Bank Ltd18002667183
Airtel Payment Bank8800688006
Fast Tag Customer Care nomber