E-RUPI App: Digital Currency,

E-RUPI क्या है? और वो किस तरह से कार्य करता है जो कि लोगों के बीच लॉन्च के साथ ही चर्चा में आ गया है. वो जानने के लिए पूरा पढ़े. बता दें कि अमेरिका में Education Voucher या School Voucher का एक सिस्टम है जिसके जरिए सरकार स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए Payment करती है।

e-RUPI एक नया डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन है और यह प्रीपेड वाउचर सर्विस की तरह है. इसकी मदद से लाभार्थिओं को बैंक से डायरेक्ट DBT योजनाओं को भेजा जाएगा.यह एक क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग-बेस्ड ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा जाता है। ये सर्विस प्रोवाइडर को बिना किसी मध्यस्थ की भागीदारी के समय पर पेमेंट करेगी।

डिजिटल करेंसी से बिल्कुल अलग है ई-रूपी

E-RUPI क्या है.
E-RUPI एक Contact less payment या Cashless Payment Solution है जो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2 August-2021. E RUPI नाम की एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लांच किया हैं . E RUPI एक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित हैं इसे हम एक तरह के गिफ्ट वाउचर के रूप में भी समझ सकते है जैसे Paytm QR कोड जैसा ही होगा.

E-RUPI से जुडी जानकरी पढ़े.
E-RUPI को National Payments Corporation of India (NPCI), जो Ministry of Health and Family Welfare, Department of Financial Services जो की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा लांच किया गया है.

मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 2 August 4.30. PM पर E-RUPI को Launch किया हैं । E RUPI Digital Payment Solution के benefits प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बताये गये थे इसके साथ ही उन्होंने बताया की Digital Technology के माध्यम से लोगों के जीवन में अच्छे बदलाव आयेंगे और Digital Technology के माध्यम से लोगो का जीवन भी आसान अवम सरल बनाना में आसानी होगी.

ई-रुपी erupi
erupi

e -rupi digital payment solution

e-RUPI लाभार्थिओं को QR Code या SMS Based e-वाउचर के माध्यम से भेजा जाएगा.यह सिस्टम पर्सन-स्पेशिफिक और पर्पज स्पेशिफिक होगा

E RUPI Digital Payment Solution के बारे में इस लेख आपको यह लेख अच्छा लगता है तो आप इसे शेयर कर सकते है साथ ही आपके कोई भी सवाल या दिक्कत हैं तो आप निचे दिए गये कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है

आज एक नया डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन इसकी वजह है कि यह अन्य Digital Payment मोड की तुलना में काफी अलग है. खास बात है कि इसका सीधा लाभ लाभार्थी को ही मिलेगा और बीच कोई नहीं आयेंगे और साधारण शब्दों में बात करे तो e-RUPI एक गिफ्ट वाउचर की तरह काम करेगा इसका मुख्य लक्ष्य डायरेक्ट टू बेनिफिट्स [DBT] के लिए किया जाएगा.

कैसे करेगा काम e-RUPI App.
e-RUPI एक प्रीपेड वाउचर है और देशभर में कुल 11 बैंकों की ओर से इसे जारी किया गया है. इस डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन को डिमांड ड्राफ्ट की तरह उपयोग किया जाएगा. किसी योजना के लिए जब वाउचर जारी किया जाएगा तो लाभार्थी के पास एक QR कोड और SMS के माध्यम से e-RUPI भेजा जाएगा. बता दें कि एक व्यक्ति को एक बार ही किसी योजना का QR कोड और SMS जारी किया जाएगा.

ई-रुपी e-rupi
ई-रुपी

e-Rupi लोगों को होने वाले Ten बड़े व महत्वपूर्ण Benifits के बारे में :-

First , ई-रुपी एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल भुगतान करने का प्लेटफॉर्म है।

Second , सेवा, प्रायोजकों और लाभार्थियों ये सबको को डिजिटल रूप से जोड़ता है।

Third , ई-रुपी के जरिए विभिन्न कल्याणकारी सेवाओं की पर्पस लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करता है।

Fourth , यह एक क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जो लाभार्थियों के मोबाइल पर SMS और APP द्वारा पहुंचाया जाता है।

Fifth , इस निर्बाध एकमुश्त Payment System के उपयोगकर्ता सेवा प्रदाता पर कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को भुनाने में सक्षम होंगे।

Sixth , ई-रुपी सेवाओं के प्रायोजकों को बिना किसी Physical इंटरफेस के डिजिटल तरीके से सेवाओं के प्रायोजकों को लाभार्थियों और Services Provider के साथ सीधा जोडा जाता है।

Seventh , ये सर्विस यह भी सुनिश्चित करता है कि लाभार्थी की लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए।

Eights , प्री-पेड प्रकृति का होने के कारण, यह सेवा प्रदाता को बिना किसी मध्यस्थ की भागीदारी के समय समय पर भुगतान का आश्वासन देता है।

Nine, नियमित भुगतान के सरकारी लाभ जैसे अलावा, इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, Subsidy जैसी योजनाओं के तहत मातृत्व और बाल कल्याण योजनाओं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, दवाओं और निदान और खाद सब्सिडी इत्यादि योजनाओं के तहत सर्विस उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा।

Ten , इन डिजिटल वाउचर का उपयोग निजी क्षेत्र द्वारा अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकता है जो आसानी रहेगी ।

Banks live with e-RUPI

Sr. No.Bank NameIssuerAcquirerAcquiring App / Entity
1Axis BankBharat Pe
2Bank of BarodaBHIM Baroda Merchant Pay
3Canara BankNA
4HDFC BankHDFC Business App
5ICICI BankBharat Pe & PineLabs
6Indusind BankNA
7Indian BankNA
8Kotak BankNA
9Punjab National BankPNB Merchant Pay
10State Bank of IndiaYONO SBI Merchant
11Union Bank of IndiaNA

ई रूपी डिजिटल पेमेंट सोल्यूसन क्या है ?

E RUPI एक Contactless payment व Cashless Payment Solution है E- RUPI इलेक्ट्रॉनिक Voucher पर आधारित .

ई रूपी कब लांच किया gaya?

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2 August,2021 . E-RUPI Name एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लांच किया जायेगा.

Safe and Secure app?

Yes and Handle by NPCI.


Leave a Comment