नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जो अपने देश के सबसे अमीर कपल माना जाता हैं। देश के सबसे अमीर शख्स होने और सफलता की बुलंदियों को छूने के बावजूद भी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी में काफी विनम्रता देखी जाती है।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी बेहद प्यारी सी है।
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से लव मैरिज की. मुकेश भाई ने नीता को एक ट्रैफिक सिग्नल पर शादी के लिए प्रपोज किया था . जिसे नीता ने तुरंत स्वीकार कर लिया. नीता तबसे लेकर अबतक मुकेश के लिए लकी साबित हुई हैं, जो आप देख रहे हो.
अधिकतर लोगों को लगता है कि दोनों की अरेंज मैरिज थी। लेकिन यह बात सही नहीं है। दोनों ने पहले एक-दूसरे को पसंद किया था और उसके बाद ही शादी का फैसला लिया गया था।
चलो नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की मुलाकात से लेकर शादी तक की कुछ रोचक बातों पर नजर डालते हैं।

२ बार काट दी थी धीरू भाई अंबानी की कॉल
नीता अंबानी एक कल्चरल प्रोग्राम में डांस कर रही थीं ये बताने की बात नहीं कि नीता अंबानी को डांस और म्यूजिक हमेशा से बेहद पसंद रहा है।उनके पिता बिड़ला ग्रुप में नौकरी करते हैं| 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी।जहां नीता ने भरतनाट्यम परफोर्म किया| वहीं धीरू भाई अंबानी और कोकिला बेन ने उन्हें पहली बार देखा था।
प्रोग्राम खत्म हुआ तो धीरुभाई ने ऑर्गनाइज़र से नीता का फोन नंबर ले लिया और फिर वो वहां से चले गये।
उस समय धीरू भाई अपने लड़के मुकेश अंबानी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। यहां धीरू भाई अंबानी ने नीता को पसंद किया और फिर नीता के घर फोन किया।
[fluentform id=”14″]उस समय धीरू भाई अंबानी काफी बड़ा नाम था । उन्होंने उनके घर कॉल करके बोला कि ‘मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं।’ इस पर नीता ने उनकी कॉल काट दी।
बाद में फिर फोन की घंटी बजी तो नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से वही आवाज आई- “मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं?” इस पर नीता ने कहा- “आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर हूं।” इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
तब धीरूभाई अंबानी ने फिर तीसरी बार फोन किया, लेकिन इस बार फोन नीता ने नहीं बल्कि उनके पिता ने उठाया और बात करने के बाद नीता से कहा- “विनम्रता के साथ बात करना, क्योंकि फोन पर वाकई धीरूभाई अंबानी ही हैं।”इसके बाद नीता ने ‘जय श्री कृष्ण’ बोला और बात शरु किया । इसके बाद धीरू भाई अंबानी ने नीता को ऑफिस में इनवाइट किया।
ऑफिस में बुलाकर पूछा नीता के बारे में
धीरू भाई ने नीता को ऑफिस में बुलाकर उनके बारे में थोड़ी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे मुकेश की बात नीता से कही और घर इन्वाइट किया।
इंटरव्यू के दौरान नीता मुकेश से मिलने के बाद कंफर्टेबल नहीं थीं, उनके मुताबिक वह बहुत बड़े शख्स थे।और नीता मध्यम फेमिली से थे|
नीता से मुलाकात और प्यार होने के बाद एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7:35 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। तभी कार एक सिग्नल पर रुकी, इस दौरान मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” मुकेश के इतना कहते ही नीता शर्मा गईं और चेहरा नीचे कर लिया। इस बात का नीता ने कुछ जवाब नहीं दिया और गाड़ी चलाने को कहा।
इस पर मुकेश ने कहा कि “जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा। इस पर सिग्नल लाल होने पर लोग हॉर्न बजा रहे थे। सिग्नल खुल चुका था और पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। लेकिन मुकेश ने कहा, मुकेश के जिद के आगे नीता को झुकना पड़ा और उन्होंने जवाब दिया, फिर नीता ने जवाब दिया यस.. आई विल’!

बस में भी सफर किया था
इसके बाद नीता और मुकेश अंबानी एक बार फिर कहीं जा रहे थे। इस बार नीता ने मुकेश अंबानी को कार से बाहर आने के लिए कहा और बोला कि आप काफी रिच फैमिली से हैं। मैं मध्यम वर्गीय फैमिली से हूं। अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो आपको मेरी तरह बस में सफर करना होगा।’
इस पर मुकेश अंबानी ने हां कर दी, फिर दोनों ने बस में सफर किया। बस अगले दिन मुकेश अंबानी ने पिता से शादी के लिए हां कर दी।
मुकेश अंबानी ने बीच में छोड़ी पढ़ाई
बता दें कि 1980 के दशक में, मुकेश अंबानी कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रह थे लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और भारत लौट आए. इसके बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस संभाला.
1 नवंबर को देश की फर्स्ट बिजनेस वुमन नीता अंबानी का जन्मदिन है…
19 एप्रिल को देश का रिचेस्ट बिजनेस मेन मुकेश अंबानी का जन्मदिन है…

मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें (Interesting Facts) –
- इतने अमीर इंसान होने के बाद भी ये साधारण जिन्दगी जीना पसंद करते थे हैं और आम तौर पर साधारण सफेद शर्ट और काली पेंट पहना पसंद करते हैं
- मुकेश अंबानी काफी शर्मीले तरह के व्यक्ति हैं और ये पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं. हालांकि इस डर के बावजूद भी इन्होंने कई सारी अच्छी स्पीच दे रखी हैं.
- स्कूली दिनों में हॉकी गेम इनका मनपसंद गेम हुआ करता था और ये इस खेल को खेलना काफी पसंद किया करते थे. लेकिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के कारण इस खेल से दूरी बनानी पड़ी थी.
- हमारे देश के कई फेमस बिजनेसमैन जैसे आदी गोदरेज, आनंद महिंद्रा और आनंद जैन, इनके स्कूल मेट हुआ करते थे और आज भी इनकी दोस्ती कायम है.
- मुकेश अंबानी को फिल्में देखने का काफी शौक है और इन्होंने अपने घर में एक थिएटर भी बनवा रखा है और ये हर हफ्ते कम से कम 3 मूवी जरूर देखते हैं.
- इन्होंने अपनी पत्नी के 50 वें जन्म दिवस पर उन्हें एक प्राइवेट प्लेन गिफ्ट किया था और इस प्लेन का मुल्य 62.1 मिलियन डॉलर है.
- मुकेश अंबानी भारत के केवल एक ही ऐसे व्यापारी हैं, जिन्हें सरकार द्वारा Z सिक्योरिटी दी गई है और हर वक्त ये सिक्योरिटी के साथ ही चलते हैं. इसके अलावा इनके द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स भी भारत सरकार को दिया जाता है और भारत के कुल कर राजस्व का 5.5% कर इनकी कंपनी द्वारा ही भरा जाता है.
एक गुजराती फैमिली से नाता रखने वाले मुकेश अंबानी एक वेजीटेरियन हैं और ये स्मोकिंग और हर प्रकार के नशों से दूर रहते हैं.
[fluentform id=”9″]मुकेश अंबानी (family Information) | |
पिता का नाम (Father’s Name) | धीरूभाई अंबानी |
माता का नाम (Mother’s Name) | कोकिला बेन अंबानी |
बहन का नाम (Sister’s Name) | नीना और दीप्ति |
भाई का नाम (Brother’s Name) | अनिल अंबानी |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | नीता अंबानी |
बेटी का नाम (Daughter’s Name) | ईशा अंबानी |
बेटों का नाम (Son’s Name) | आकाश अंबानी और अंनत अंबानी |
बहु का नाम (Daughter In Laws) | श्लोका मेहता |
अब बताते हैं मुकेश अंबानी की कुछ खास बाते पसंद और नापसंद की |
मुकेश अंबानी की पसंदीदा चीजें | |
खाना (Favourite Food) | साउथ इंडियन खाना, गुजराती खाना और मूंगफली [मांडवी ] |
एक्टर (Favourite Actor) | बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान |
बिजनेसमैन (Favourite Businessman) | धीरूभाई अंबानी और आनंद महिंद्रा |
कार (Favourite Car) | मेबैक |
रेस्तरां (Restaurant) | मैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई |
रंग (Favourite Colour) | सफेंद |
लेखक (Favourite author) | वाल्टर आइ जैकसन |
कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन से पूरे देश को काफी नुकसान हुआ. मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान 90 करोड़ रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कमाए. इसकी जानकारी आईआईएफल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में शामिल है.

ये स्टोरी आपको कैसी लगी वो हमें कोमेंट करके बताये.
- Top Free Demat Account in 2022Open an online Demat account & start your stocks trading journey with Paytm Money with the lowest brokerage costs. – …
- Refer and Earn ProgrammWe Discuss Some Best Financial Product Services Platform which is Best for sell any financial product & earn. Sell and …
- Top 5 CryptoCurrencyworld top crypto currency
- IPO and Pre IPO Offerआईपीओ [IPO] से पहले, कंपनी सीमित शेयरधारकों के साथ निजी तौर पर कारोबार करती है। हालांकि, IPO के बाद, शेयरों …
- E-RUPI App: Digital Currency,E-RUPI क्या है? और वो किस तरह से कार्य करता है जो कि लोगों के बीच लॉन्च के साथ ही …
- Pan -Aadhaar Link: Instantआपके पास PAN Card हैं तो आपको ये करना पड़ेगा नहीं तो आपको जुरमाना पड़ेगा. Do you Check your PAN …
- Groww to invest in Stocks and Direct Mutual Funds. Earn yourJoin millions of users on Groww is an best and Era investing platform where users can find the best mutual …